मुज़फ्फरनगर के राजकीय रेलवे पुलिस थाने का औचक निरीक्षण। एसपी रेलवे अनुभाग मुरादाबाद सुभाष चंद्र दुवे ने शहर के जी आर पी थाने का निरीक्षण। उन्होंने निरिक्षण के दौरान कुछ हिदायत भी दी।
डी जी रेलवे महोदय द्वारा विभिन्न जनपदों में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अपराध व अपराधियो को कम करना है।ट्रेनों में हो रहे अपराध को रोकने के लिये जी आर पी द्वरा मुख्य रूप से हेल्पलाइन न के चस्पा जारी किये जायेंगे।
रेलवे लाइन के पास मौजूद नशेड़ियों को भी नशामुक्त अभियान चलाया चलाया जाएगा। इस निरीक्षण में कई आवयश्क निर्देश दिये गए। एसपी रेलवे मुरादाबाद ने अपने सभी अधिनस्थों को सक्रिय रहने की हिदायत भी दी।