मुजफ्फरनगर पुलिस ने 2 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये के आभूषण व नकदी बरामद
जिनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत के आभूषण और कुछ नकदी भी बरामद की है।
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी पुलिस ने 2 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टप्पेबाज फिरोज और अमजद को गिरफ्तार किया है। जिले में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। धोखाधड़ी कर आभूषण और नकदी पर हाथ साफ करते थे। पुलिस ने आभूषण और डॉक्यूमेंट बरामद किये हैं।महिला और पुरुषों को परिवार की समस्या के निराकरण के उपाय बताकर ठगी करते थे। जनपद मुजफ्फरनगर के कई थाना क्षेत्रों में कर चुके हैं धोखाधड़ी, अभियुक्तों ने जुर्म कबूल कर लिया है।
दरअसल जनपद में पिछले दिनों महिला और पुरुष के साथ परिवार की समस्याओं का निराकरण कराने के उपाय बताकर सम्मोहन विद्या के चलते टप्पेबाज़ी (जालसाज़ी) कर सोने चांदी के आभूषण व रुपए चोरी करने की कई घटनाएं घटी थी। जिसको देखते हुए आलाधिकारियों द्वारा इस बाबत जनपद के सभी थानों को अलर्ट किया हुआ था जिसके चलते शुक्रवार शाम नई मंडी कोतवाली पुलिस ने ए टू जेड रोड के टी पॉइंट से दो शातिर टप्पेबाज़ (जालसाजों) को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत के आभूषण और कुछ नकदी भी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में इन शातिर अभियुक्तों ने इस बात का खुलासा किया है कि वह भोले भाले महिलाओं और पुरुषों के परिवार की समस्याओं का निराकरण करने के उपाय बता कर उन पर सम्मोहन विद्या करके उन्हें अपनी बातों में फंसाकर जालसाजी से सोने चांदी के आभूषण और रुपए चोरी कर फरार हो जाया करते थे।
नौशाद राजपूत की रिपोर्ट