मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस की दबंगई देखने को मिली. जब पुलिस ने एक बेबस मां के साथ धक्का-मुक्की करते हुए थाने से खदेड़ दिया. जबकि यूपी पुलिस के मुखिया लगातार आम आदमी को पुलिस से अच्छे व्यवहार की बात करते है. क्या यही है यूपी पुलिस का मानवीय व्यवहार.
मामला जिले के थाना चरथावल का है. जहाँ पीड़ित महिला और परिजन बेटी की बरामदगी को लेकर थाने का घेराव कर रहे थे. जिस पर पुलिस के लचीले रुख से परेशान होकर परिजनों ने थाने का घेराव किया. घेराव की जानकारी इंस्पेक्टर चरथावल को मिली तो तत्काल थाने पहुंचे.
इंस्पेक्टर ने हाथ पकड़कर उस पीडिता की माँ को जोर से धक्का दिया. पुलिस वालों को थाना का घेराव करना नागवार लगा, और पीड़ितों को फटकार कर थाने से खदेड़ दिया. अब यह पुलसी द्वारा खदेड़े जाने का वीडियो वायरल हो गया है.
मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल में थानाध्यक्ष ने महिला को सरेआम मारे धक्के, जबकि @dgpup ने कहा है कि पुलिस सम्मान से बात करे, जिस तरह से गाडी से उतरते ही मारापीटी करना क्या उचित है @Uppolice @OP_Singh83 @CMOfficeUP @PMOIndia @Manekagandhibjp pic.twitter.com/GErIIeG45U
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) June 27, 2018