सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों, लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।आज गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस एवं ट्रेक्स रोड सेफ्टी एनजीओ द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों के प्रति हार्दिक संवेदना एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नोएडा ट्रैफ़िक कंट्रोल रूम सेक्टर 14 नोएडा गेट पर किया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के
एनसीआर अध्यक्ष एवं चेयरमैन सुनील गुप्ता ,अध्यक्ष संजय जैन , सुधीर पोरवाल,मनोज गुप्ता,अमित अग्रवाल,विक्रम सेठ,गोविंद अग्रवाल, तनवीर चौधरी, श्रीमती कुमार जोशी भटनागर समेत सभी पदाधिकारियों ने वहां पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया।इस अवसर पर सुनील गुप्ता ने कहा कि नोएडा यातायात पुलिस द्वारा नोएडा यातायात को सुगम एवम्ं व्यवस्थित बनाने मे ट्रैफ़िक पुलिस का पूर्ण योगदान है, जिस कारण आज नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था दिल्ली से कई गुणा बेहतर है जिसके लिए यातायात पुलिस अधिकारियों एवम्ं पुलिसकर्मियों को इस योगदान के लिए बधाई दी तथा सभी नोएडा वासियों से यातायात का पूर्ण रूप से नियम पालन करने का आग्रह किया।जिससे भविष्य में किसी भी दुर्घटना से कोई भी जान की हानि नोएडा वासियों को ना हो।