नोएडा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 170 अस्पताल और क्लीनिक, सभी को भेजा नोटिस
170 hospitals and clinics running without registration in Noida, notice sent to all
नोएडा : उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा में एक बड़ी खबर सामने आई है जहां 170 से ज्यादा अस्पताल और क्लिनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किए जा रहे है। इतनी बड़ी तादाद में अस्पताल संचालित होने की खबर सुनकर जन मानस में भी हड़कंप मच गया है।
नोएडा में बिना रजिस्ट्रेशन के 170 अस्पताल,क्लीनिक चल रहे हैं। जिसमें से 20 अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस दिया है। अवैध अस्पताल और कई क्लीनिक को नोटिस भेजा गया है जिसका सभी को 15 दिनों में जवाब देना होगा। अगर तय समय सीमा में जवाब नहीं देने पर सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा में 584 अस्पताल और नर्सिंग होम को आवेदन करना था। जिसमें से 474 अस्पताल,नर्सिंग होम ने ही केवल आवेदन किया। 60 आवेदन मानकों के आधार पर आवेदन नहीं कर पाए।
7 दिनों में 150 अन्य अस्पतालों को नोटिस जारी किए जाएंगे। 170 से ज्यादा अस्पताल,क्लीनिक का पंजीकरण नहीं होना पाया गया है।