नोएडा में चालीस लाख की लूट, 19 लाख पैंसठ हजार रुपया बरामद और एक आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में आज एक एटीएम में कैश डालते समय दो अज्ञात बदमाशों ने कैश से भरा थैला लूटकर भाग खड़े हुए. लेकिन भागते समय उनकी वाइक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिससे बदमाश सडक पर गिर गए और भीड़ ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि उनका थैला गिरते समय कुछ पैसे सडक पर गिर गये. जिनको राहगीर भी लेकर भाग गये. उसके बाद बैग से 19 लाख 65 हजार रूपये बरामद हो गये है.
नोएडा पुलिस ने बताया कि सैक्टर 11 झुंडपुरा से एजेन्सी लाॅगिन केश वैन नोएडा के विभिन्न एटीएम मे रूपये डालने के लिये निकली हुई थी. दोपहर करीब 13:30 बजे एसबीआई केन्द्रीय विहार एटीएम सैक्टर 82 थाना फेस-2 नोएडा मे पैसा डालने के लिये कस्टोडियन कर्मचारी अंदर घुसे. इसी दौरान 2 अज्ञात बदमाशो द्वारा फायरिंग कर कस्टोडियन से रूपयो से भरा बैग जिसमे करीब 40 लाख रूपये थे लूटकर भागने लगेे.
बदमाशों की भागते समय मोटर साइकिल अज्ञात वाहन से टकराकर नीचे गिर गई. जिससे सडक पर गिर जाने से रूपयो से भरा बैग बिखर गया. जिसमे से एक बदमाश नन्हे पुत्र बाबर निवासी पाठक मोहल्ला थाना जहागीराबाद जनपद बुलंदशहर को जनता व पुलिस की मदद से पकड लिया तथा उसके कब्जे से थैला जिसमे 19 लाख 65 हजार रूपये तथा दूसरे थैले से एक पिस्टल 32 बोर मय 2 कारतूस व 2 तमंचा 315 बोर मय 2 कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलैंडर नम्बर DL-5-SA- 8428 (संदिग्ध) बरामद किया गया. घटना मे सम्मिलित अन्य बदमाश मौके से भागने मे सफल रहा. घटना के सम्बन्ध मे थाना फेस-2 पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. फरार अभियुक्त का पता लगाकर गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस की टीमे लगाई गई है.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस घटना के फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस की कई टीमें गठित कर लगाई गई है. जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार होगा. उसके बाद पूरी घटना का खुलासा होगा.