नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज फिर 5 कोरोना के पॉजॉटिव मरीज मिले हैं। इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 134 हो गया है। जिले में 75 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हुए हैं। 59 मरीजों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 190 के सैंपल रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव जबकि 185 निगेटिव मिले हैं।
आज नए पॉजिटिव मामले नोएडा के सेक्टर 34, 50, 15, 93ए और ग्रेटर नोएडा में सामने आए हैं तथा कोरोना से संक्रमित 8 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई। फिलहाल, जिले में 55 ऐक्टिव मामले हैं। इनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर जिले में 190 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई, जिनमें से 185 लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया।
5 लोगों में कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल भी जिले में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 14 मामले सामने आए थे। इनमें 8 जिले के दो अलग-अलग अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी थे। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।