नोएडा : देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता नजर जा रहा है. वहीं, यूपी के नोएडा में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. नोएडा में कोरोना से आज पांचवी मौत हुई है. जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिव 65 साल के बुजुर्ग की ग्रेटर नोएडा के गवर्मेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में मौत हो गई. वह 12 मई को अस्पताल में एडमिट हुए थे, 15 मई को टेस्ट में पॉजिटिव हए थे.
आपको बतादें कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा. देश में मरीजों की तादाद 85940 पहुंच चुकी है. इस बीमारी के कारण अब तक 2752 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 30153 लोग उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.
24 घंटे में CISF के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव
पिछले 24 घंटे में सीआईएसएफ के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके साथ कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई है.
लखनऊ में 7 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ में 10 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक पुराना मरीज है, जबकि नौ नए मामले हैं. इनमें से सात प्रवासी मजदूर हैं, जो पिछले दिनों मुंबई से लौटे थे. इन मजदूरों को आलमबाग बस अड्डे पर बने क्वारनटीन सेंटर में क्वारनटीन किया गया था. दो अन्य मामले सदर क्षेत्र के हैं. दोनों ही महिलाएं बताई जाती हैं.
24 घंटे में 3970 मामले, 103 की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए. वहीं, इस अवधि के दौरान 103 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की कुल तादाद 85940 और मृतकों की संख्या 2752 पहुंच गई है. अब तक कोरोना के 30152 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 53035 हो गई है.