प्रज्ञान स्कूल का पूर्व छात्र आकाश सिंह संयुक्त राष्ट्र के आई वी अवार्ड से सम्मानित

उत्तर प्रदेश के युवा उद्यमी आकाश सिंह को सामाजिक परिवर्तन-उद्यमी की मान्यता देकर आई वी अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है।

Update: 2022-12-06 11:41 GMT

जेवर (धीरेन्द्र अवाना) : प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के पूर्व छात्र आकाश सिंह ने व्यवसाय प्रबन्धन में संयुक्त राष्ट्र का वी अवार्ड- 2022 प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया। युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार, यूएनवी इंडिया और यूएनडीपी द्वारा प्रायोजित संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार वी-अवार्ड्स के पाँचवें संस्करण में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के पूर्व छात्र एवं उत्तर प्रदेश के युवा उद्यमी आकाश सिंह को सामाजिक परिवर्तन-उद्यमी की मान्यता देकर आई वी अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है।

अनुराग ठाकुर माननीय मंत्री युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस समारोह के अवसर पर आकाश सिंह को यह पुरस्कार दिया।आकाश सिंह ने प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में अध्ययन करने के बाद गुडगाँव हरियाणा में मन्दिर की राख से मूर्तियाँ बनाने का प्रशिक्षण लेकर राख से मूर्तियाँ बनाने का व्यवसाय आरम्भ किया।उन्होंने जेल में विचाराधीन कैदियों को इस व्यवसाय का प्रशिक्षण देकर उनके द्वारा बनायी गयी मूर्तियों की बिक्री का लाभ उनके परिजनों तक पहुँचाया।

आकाश सिंह ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 1168 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर उन्हें नियोजित किया है।150 ग्रामीण परिवार इस प्रकार अपनी आय बढ़ा रहे हैं।23 वर्षीय युवा नवप्रवर्तनक और उद्यमी आकाश सिंह एनर्जी इनोवेशन के संस्थापक एवं सीईओ हैं।उन्हें पहली बार विश्व स्तर के भारत के यंग चेंजमेकर्स किशोरों में से एक चुना गया है।उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), हरियाणा के मुख्यमंत्री, युवा उद्यमी पुरस्कार,ग्रेट नोएडा प्राधिकरण द्वारा युवा उद्यमी पुरस्कार एमएसएमई द्वारा उद्यम वीर पुरस्कार आदि पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।


अक्टूबर 2019 में अदीस अबाबा, इथियोपिया में आयोजित एंटरप्राइज वर्ल्ड फॉर्म में ओपन मैगजीन की 20 में से 20 की सूची में भी शामिल किया गया है। उन्हें 'स्पीकर' तथा 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' द्वारा 'वेस्ट टू वाह' की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है।उनकी कहानी को अमेज़ॅन प्राइम डॉक्यूमेंट्री में "एश" नाम से दिखाया गया है।अ

पने पूर्व छात्र नव प्रवर्तनक और उद्यमी आकाश सिंह के विद्यालय में आने पर स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के चरण-स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने अपने पूर्व छात्र आकाश सिंह की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

Tags:    

Similar News