कोरोना वायरस अपडेट: नोएडा जिलाधिकारी का आदेश, सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और जिम 31 मार्च तक बंद
नोएडा जिलाधिकारी ने किया सरकार का आदेश लागू
गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की और से जारी एक आदेश जिले में लागू कर दिया है. इस आदेश के बाद पुरे जनपद में कोई भी सिनेमाघर नहीं चलेगा. यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा. इस बात की जानकारी जिलाधिकारी ने दी है.
जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले के सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर और जिम आगामी 31 मार्च तक नहीं चलेगा. यह आदेश देश में फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर लागू की गई है . जिससे किसी भी जगह ज्यादा सेज्यादा लोग इकठ्ठे न हो और बिमारी को बढने से रोका जाय. इस आदेश के मुताबिक आज से लागू कर दिया गया है.