प्रधानमंत्री के जेवर दौरे से पहले नोएडा में पिछले कई महीनों से आन्दोलन कर रहे किसानों को देर रात पुलिस द्वारा धरना स्थल से उठा कर पुलिस लाइन गाज़ियाबाद ले जाया गया ।
जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता श्री अनिल यादव पुलिस लाइन पहुंचे जहां बड़ी संख्या में किसान परिवारों की महिलाएं भी मौजूद थी ।
अनिल यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नॉएडा के जनप्रतिनिधियों ने किसानों को जो नजरंदाज करने का काम किया है, महिलाओं को सड़कों पर आने को मजबूर किया है उसका नतीजा उन्हें आने वाले चुनाव में मिल जायेगा ।
इस बार नोएडा के गांवों के वोटर जात बिरादरी में ना बंटकर इस सरकार को हराने के लिए वोट देंगे ।
उन्होंने कहा कि हम लोग पहले भी दस दिन जेल रह कर आए हैं और यह सरकार चाहे तो हमें फिर जेल भेज दे लेकिन हम अपना हक, अपना अधिकार ले कर रहेंगे ।
इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश यादव ,किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम अवाना, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अमित यादव आदि मौजूद रहे।