नोएडा में एक और मुठभेड़, लगातार हो रही मुठभेड़ से अपराधियों में पुलिस का खौफ
अपने को घिरते देख दोनों बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पर फायर किया तो जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा फायर की जिसमें दोनों बदमाशों घायल हो गए।जिन्हें उपचार हेतु भेजा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस के द्वारा किये जा रहे ताबड़तोड़ मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है।जिससे बदमाशों के अंदर खौफ पैदा हो गया।उनको अब समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वो करे तो क्या करे।जब भी वो किसी वारदात को अंजाम देने को निकलते हैं, तो उनका सामना पुलिस से हो जाता है।इसी क्रम में थाना सैक्टर-39 पुलिस ने थाना क्षेत्र में दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।बताते चले कि थाना प्रभारी सैक्टर-39 के नेतृत्व में पुलिस ने तीन मार्च को देर रात सैक्टर 104 रोड लाइट तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे उसी समय करीब 11:45 बजे एक बाइक आते दिखाई दी।जिस पर दो व्यक्ति सवार थे।
थाना-39 पुलिस ने संदिध्य दिखने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे बिना रुके बाइक को तेजी से आम्रपाली की तरफ जाने वाली सड़क पर दौड़ा दिया।जिसके बाद पुलिस द्वारा सेट पर सूचना दी गई एवं पीछा किया गया तो प्रतीक स्टाइललोम तिराहे पर चेकिंग करते हुए चौकी इंचार्ज सैक्टर-98 ने सामने से घेराव किया गया।पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाश सैक्टर-100 में स्थित एसबीआई बैंक को जाने वाली रोड पर मुड़ने लगे।
तभी अचानक बदमाशों की मोटरसाइकिल गिर गई।अपने को घिरते देख दोनों बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पर फायर किया तो जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा फायर की जिसमें दोनों बदमाशों घायल हो गए।जिन्हें उपचार हेतु भेजा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।अभियुक्तों की पहचान विजय पुत्र पालिया और करण पुत्र चंद्रशेखर निवासी अंबेडकर छोटी मस्जिद मदनगिरी थाना अंबेडकर नगर दिल्ली हैं।जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचे,4 जिंदा व 4 खोखा कारतूस,एक अपाचे मोटरसाइकिल व एक लैपटॉप और शीशा तोड़ने का सामान बरामद किया गया है।