नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर ज्वैलर्स कारोबारी से सोने की चेन लूटी

थाना बीटा 2 क्षेत्र के ऐच्छर मार्केट में बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर ज्वैलर्स कारोबारी कि सोने की चेन लूट ली।

Update: 2020-11-21 12:24 GMT

ग्रेटर नोएडा के रामपुर मार्केट में आभूषण का शोरूम चलाने वाले कारोबारी मनोज वर्मा अपनी कार की रिपेयरिंग के लिए गए थे। मैकेनिक कार रिपेयरिंग में जुटा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश मौके पर आए और उन्होंने पिस्टल के बल पर उनसे लगभग ढाई लाख रुपये कीमत की सोने की चेन लूट ली।

कारोबारी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया। लेकिन बदमाश ने पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। इसके चलते मनोज वर्मा रुक गए और बदमाश फरार हो गए। कारोबारी मनोज की बदमाशो का पीछा करने की और पिस्टल तानते बदमाश की तस्वीरे सीसीटीवी में कैद हुई है।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में पीड़ित कि शिकायत पर केस दर्ज कर कर लिया गया है पुलिस टीमों को बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News