'भाजपा गद्दी छोड़ो' : कांग्रेस नेता अनिल यादव ने नोएडा में निकाली पदयात्रा
आज नोएडा में कांग्रेस नेता अनिल यादव ने पदयात्रा की।
नोएडा : यूपी में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रीय हो गईं हैं। कांग्रेस 403 निर्वाचन क्षेत्रों में इस विरोध प्रदर्शन को शुरू करने जा रही है. नारा दिया गया है 'बीजेपी गद्दी छोड़ो'। इसी नारे के दम पर कांग्रेस फिर खुद को यूपी में खड़ा करना चाहती है। रणनीति के मुताबिक हर क्षेत्र के मुख्य बाजार में पांच किलोमीटर तक कांग्रेस का काफिला जाएगा और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करेगा।
इसी क्रम में आज नोएडा में कांग्रेस नेता अनिल यादव ने पदयात्रा की।अनिल यादव के नेतृत्व में सेक्टर 70 से सेक्टर 122 व गाँव गढ़ी चौखण्डी होते हुए पदयात्रा निकाली गयी।
अनिल यादव ने कहा की गांधी जी ने अंग्रेजों को भगाने के लिए "अंग्रेजों भारत छोड़ो" नारा दिया था ठीक उसी तरह कांग्रेस ने इस दमनकारी सरकार को हटाने के लिए "भाजपा गद्दी छोड़ो" नारा दिया है जिसके चलते आ० प्रियंका जी के दिशा-निर्देश एवं श्री अजय लल्लू जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश की हर विधान सभा में यह यात्रा की जा रही है।
पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष अमित यादव ने कहा की ग़रीब, किसान, नौजवानों पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ लड़ने का काम सिर्फ़ कांग्रेस कर रही है। सेवा दल अध्यक्ष अनुपम ओबेरोय ने बताया की आज सैकड़ों की संख्या में लोग पद यात्रा में शामिल हुए हैं जो अपने आप में दर्शाता है की जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस पार्टी को ही विकल्प के रूप में देख रही है।
पदयात्रा को झंडी दिखाने का दायित्व वरिष्ठ नेता चरण सिंह द्वारा व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष(पिछड़ा वर्ग) राम कुमार तवर द्वारा किया गया था।