ग्रेटर नॉएडा के भट्टा पारसौल गांव में कृषि कानून के विरोध में आरएलडी पार्टी की तरफ से किसान मजदूर महापंचायत का आयोजित की गया किसान महापंचायत में आरएलडी के नेता जयंत चौधरी पहुचे और कृषि बिल को लेकर सरकार पर तंज कसा इस कानून को किसानों के साथ धोखा बताया आप को बताते चले कि कृषि बिल के विरोध में सैकड़ों किसान दिल्ली के बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है ।
ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल में एक बार फिर किसान अपनी मांग को लेकर महापंचायत कर रहे हैं इस बार किसान कृषि बिल पर बनाए गए तीनों के सी कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर महापंचायत की जिसके विरोध में आयोजित की गई कृषि मजदूर महापंचायत भट्टा पारसौल के झज्जर रोड पर स्थित उदय गार्डन में की गई जिसमें सैकड़ों लोग एकत्र हुए महापंचायत में आरएलडी पार्टी के नेता जयंत चौधरी ने शिरकत की और कृषि कानून को किसानों के साथ धोखा बताया साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी इसका नुकसान भी झेलना पड़ेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि भट्टा पारसौल में जिस तरह से किसानों के साथ अत्याचार किए गए और जबरन उनकी जमीन को अधिग्रहण कर कब्जा गया जिसमें 2 पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी उसी जगह से एक बार फिर किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए महापंचायत का आयोजन हुआ है.