जनता के लिए नहीं चुनाव के लिए बनाया गया बजट : पंडित रवि शर्मा

पंडित रवि शर्मा का कहना है कि यह एक चुनावी बजट है इससे आमजन का कोई लेना देना नहीं है।

Update: 2023-02-02 06:12 GMT

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक, नोएडा सेक्टर 22 आरडब्लूए संरक्षक व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित रवि शर्मा ने बुधवार को संसद में पेश हुए बजट की जमकर आलोचना की है। उनका कहना है कि यह एक चुनावी बजट है इससे आमजन का कोई लेना देना नहीं है।

मिडिल क्लास अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे का कोई हल नहीं निकाला। श्री शर्मा ने कहा कि यह वही पुराना घिसा पिटा बजट है जो बीते 8 सालों से वित्त मंत्री संसद में पेश कर रही हैं। इस बजट से सब को निराशा हुई है जिसके कारण आज सेंसेक्स और निफ्टी में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपाए लेकिन हकीकत में इसमें मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिला है।

डीजल, पेट्रोल, एलपीजी गैस, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, खाने पीने की वस्तुएं, रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं के आसमान छूते भाव, महंगाई व बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। वित्त मंत्री ने केवल 2024 के चुनाव को देखते हुए यह बजट पेश किया है।

Tags:    

Similar News