नोएडा में नाले में गिरी कार, देखकर उड़े होश कैसे बचे लोग!

Update: 2020-08-21 14:40 GMT

ललित पंडित

नोएडा के सेक्टर 49 की मार्किट के सामने एक बड़े नाले में एक एसयूवी कार आचानक जा गिरी। कार में बैठे युवक ने बड़ी मुश्किल से कार का शीशा तोड़कर कार से बाहर निकला और अपनी जान बचाई ,जबकि आधे से ज्यादा कार नाले में समा गयी ,ओर कार काफी छतिग्रस्त भी हुई है। जबकि गनीमत रही कि कार में बैठ युवक को आसपास मौजूद राहगीरों ने बाहर निकल लिया.

आप तस्वीरों में देख सकते है कि एक एसयूवी कार कैसे नाले में आधी गिरी हुई है। दरहलसल एक युवक अपनी कार से कुछ सामान लेने के लिए नोएडा के सेक्टर 49 स्थित मार्किट में आया था और जैसे ही उसमे अपनी कार खड़ी करनी चाही तो आगे नाला खुला हुआ था, उसमें जा गिरी।

वही यह तस्वीर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही बया करती है ,कि इतने बड़े नाला वो भी मार्किट के सामने होने के बाद भी खुला छोड़ा हुआ है .यह तस्वीरों में जो नाला देख रहा है यह नाला काफी लम्बे समय से खुला हुआ है। प्राधिकरण की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया पर गनीमत यह रही कि कार में सवार युवक को ज्यादा चोट नही है, और समय पर बाहर निकल लिया गया ।लेकिन एसयूवी कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी है।

Tags:    

Similar News