विपिन कुमार मल्हन एंव वी.के.सेठ पैनल के निर्विरोध चुने जाने पर प्रमाण पत्र वितरित
Certificate distributed on the election of Vipin Kumar Malhan and VK Seth panel unopposed
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत आज शनिवार को सांय 3ः00 बजे विपिन कुमार मल्हन एंव वी.के.सेठ पैनल के निर्विरोध चुने जाने पर विजयी उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी योगेश आनन्द, राकेश कत्याल, अनिल अग्रवाल एंव श्रीमती झुमा विश्वास नाग द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गये।इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि इस बार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए फीस लगभग 80 प्रतिशत तक कम कर दी गयी थी परन्तु फिर भी कोई अन्य पैनल मैदान में नही आया ये उद्यमियों की एकता एंव हमारे पैनल के प्रति उद्यमियों के विश्वास का प्रमाण है जिसे हम दिल से स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे पैनल की निर्विरोध जीत से अब हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है । हम उद्योगों की बेहतरी के लिए शासन व प्रशासन के सहयोग से काम करते रहेगें।श्री मल्हन जी ने कहा कि हम पूर्व की भॉति अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेगें।श्री विपिन मल्हन ने उपस्थिति सभी उद्यमी बंधुओं का दिल से आभार व्यक्त किया एंव धन्यवाद दिया।इस अवसर पर पैनल के सभी विजयी प्रत्याशियों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ। कार्यक्रम में पैनल समर्थक उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।