नोएडा में कोरोना पॉजिटिव युवती ने लगाई अस्पताल की सातवीं मंजिल से छलांग, मौके पर मौत
Noida: कोरोना संदिग्ध युवती ने ईएसआई अस्पताल की सांतवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. युवती की मौत हो गई. रविवार को परिजनों ने भर्ती करवाया था. 22 साल की युवती को टीबी की शिकायत थी. युवती ने पिता से जूस लेन के लिए कहा जैसे ही पिता बाहर गए युवती ने छलांग लगा दी. सोमवार सुबह युवती ने छलांग लगाईं. सेक्टर 24 थाना क्षेत्र इलाके की घटना है.
14.जून.2020 को एक लड़की कंचन निषाद पुत्री पूजा राम निषाद निवासी गली नम्बर 45 सदरपुर सेक्टर 45 थाना 39 नोएडा उम्र करीब 22 वर्ष ईएसआइसी हॉस्पिटल मैं एडमिट हुई थी. जिसके द्वारा 15.जून.2020 को कूदकर आत्महत्या कर ली है. शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है.
डीसीपी नोएडा संकल्प शर्मा ने मामले की जानकारी दी.