गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह सील, लगा लंबा जाम
गाजियाबाद के बाद अब नोएडा से दिल्ली आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है.
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. गाजियाबाद के बाद अब नोएडा से दिल्ली आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा प्रशासन ने भी दिल्ली के साथ अपनी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है. जरूरी सेवाओं के लिए पास जरूरी होगा. वहीं मीडिया कर्मियों के आईकार्ड अब नहीं चलेंगे. उन्हें पास बनवाने के लिए आज तक का वक्त दिया गया है.
कोरोना के कारण दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस वजह से बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है. बॉर्डर पर तैनात एसआई गुरमुख सिंह ने कहा कि सिर्फ पास वाले लोगों, मीडियाकर्मियों, डॉक्टर, सफाईकर्मियों और सब्जी-फल लेकर आ-जा रही गाड़ियों को आने की इजाजत दी गई है.
Delhi-Gautam Budh Nagar/Noida border has been completely closed by Gautam Budh Nagar admn as a preventive measure against #COVID19. SI Gurmukh Singh says "Only those with passes, media personnel, doctors, sanitation workers & vehicles carrying fruits/vegetables are being allowed" pic.twitter.com/kGeE0WUBCV
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है और 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.