सतत विकास योजना के तहत गरीबों को वस्त्र वितरित किये
गरीबी की समाप्ति के उद्देश्य को प्रोत्साहन देने के लिए आज छात्र- छात्राओं द्वारा गरीब परिवारों को वस्त्र भेंट किए गए।
जेवर (धीरेन्द्र अवाना) : प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में संयुक्त राष्ट्र संघ की सतत् विकास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को वस्त्र वितरित किए गए। विद्यालय में संयुक्त राष्ट्र संघ की सतत् विकास परियोजना का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा द्वारा 22 नवंबर 2022 को प्रातःकालीन सभा में सतत् विकास लक्ष्यों की उपयोगिता के महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ किया गया।
पूरी तरह से गरीबी की समाप्ति के उद्देश्य को प्रोत्साहन देने के लिए आज छात्र- छात्राओं द्वारा गरीब परिवारों को वस्त्र भेंट किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने गरीबी मिटाने के लिए जरूरतमंद लोगों को यथासम्भव आर्थिक सहायता के साथ रोजगार उपलब्ध कराने के विभिन्न विकल्पों को विस्तार से बताया। नोएडा