नोएडा में मर्सिडीज सवार रईसजादे ने ई-रिक्शा चालक को मारी टक्कर, मौके पर मौत
नोएडा में मर्सिडीज सवार एक आमिर घराने के युवक ने एक ई-रिक्शा चालक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गरीब रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। शुक्रवार की देर शाम नोएडा के सेक्टर-31 के पास यह दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्सिडीज कार को कब्जे में ले लिया। कार चला रहे युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम सेक्टर-31 के पास मर्सिडीज़ कार सवार ने ई-रिक्शा चालक को जोरदार टक्कर मारी। यह घटना थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में हुई। टक्कर में रिक्शावाला बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई। अस्पताल में इलाज के दौरान देर शाम रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वाले रिक्शा चालक का नाम रवि कुमार था। वह सेक्टर-8 की झुग्गियों में रहता था। रवि कुमार के परिजनों को इस हादसे के बारे में पुलिस ने सूचना दे दी है।
नोएडा की सड़कों पर होता रईसजादों का आतंक
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर रईसजादे कार सवारों ने आतंक मचा रखा है। बुधवार की देर रात शहर के सेक्टर-126 में स्कार्पियो सवार युवक ने पैदल जा रहे लोगों पर कार चढ़ा दी थी। कार सवार लड़का शराब के नशे में था। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह युवक दिल्ली का रहने वाला है और एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्टंट करने वाले 6 युवकों को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा लगातार शहर की सड़कों पर दूसरों की जान को जोखिम में डालने वाले कार सवार युवकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।