Noida News: इंटरनेशल एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर देते थे झांसा,फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-63 पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुये दो अभियुक्तों को पकड़ा।इनकी पहचान योगेश शर्मा पुत्र हरेंद्र शर्मा व चंदन कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर प्रसाद हुई है। इनके कब्जे से 13 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 1 लैपटॉप, 31 मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, 52,000 रुपए नगद, 11 सिम कार्ड, 02 गाड़ियां 15 फर्जी लोन अप्रूवल प्रमाण पत्र,एग्रीमेंट और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की रसीद की फोटो कापी मिली है।ये लोग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों को फंसाते थे।
आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपराध पर निरंतर अंकुश लगाया जा रहा है।इसी क्रम में एडीसीपी विशाल पांडे के कुशल नेतृत्व में एसीपी सेट्रल नोएडा ने अपनी टीम के साथ फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुये दो अभियुक्तों को पकड़ा।
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि आरोपी फोन करके लोन दिलाने, नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी कर चुके है। पैसे आने के बाद तुरंत दूसरे खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता था। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया जाता था। इनके पास से दो लग्जरी गाड़ियां मिली हैं।जो ठगी के पैसों से खरीदी गई थी।ये लोग 25 हजार रुपए में नकली आफर लेटर बनाकर देते थे।इसके बाद उसका नंबर ब्लाक कर देते थे।सिम भी बदल देते थे।
मामले में पुलिस ने दो अरोपियों को अरेस्ट किया है।उन्होंने बताया कि इन लोगों ने ठगी के पैसों से दो टीयूवी-300 खरीदी।जिसका प्रयोग ये लोग घूमने के लिए करते थे।इन दोनों के बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है। इससे संबंधित ट्रांजैक्शन भी देखे जा रहे है। अब लाखों की ठगी सामने आ चुकी है।अपने शौक पूरा करने के लिए इन लोगों फर्जी कपंनी बनाकर ठगी करने शुरू कर दिया।