नोएडा में घर के बाहर खडी कार में लगी आग,गाडी जलकर खाक, किसी के हताहत होने खबर नही....
नोएडा में घर के बाहर खड़ी एक कार में जबरदस्त आग लग गई। जिसके चलते कार पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
लेकिन जो वीडियो सामने आया उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जबरदस्त आग की लपटें कार को घेरे हुए हैं और आग धू धू कर जल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 25 में घर के बाहर खड़ी कार में लगी भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के घरों में अफरातफरी का माहौल हो गया। चंद मिनटों में धू-धू कर कार जलकर राख हो गई।
कार में आग लगने का कारण अभी पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं हुआ है, कि आग किस वजह से लगी है। फिलहाल पूरी तरीके से आग बुझने के बाद इस बारे में लोकल पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। ये पूरी घटना थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 25 की है।