पूर्व जिलाधिकारी बी.एन सिंह ने किया लाइब्रेरी का शुभारम्भ

नोएडा के पूर्व जिलाधिकारी रहे आईएएस बीएन सिंह नोएडा के विकास को लेकर अपना रोड मेप बता रहे है अगर जनता वास्तव में जागरूक है तो निश्चित रूप से उन्हे अपना सांसद चुने।

Update: 2024-01-14 16:24 GMT

नोएडा।गाँव के बच्चों के लिए अंग्रेजी बोलने और सिखने के लिए सौहरखा खेल मैदान में स्थित हरित उपवन में बच्चों के लिए लाइब्रेरी व कक्षा की शुरुआत की गई है।जिसका शुभ आरम्भ आज IAS बी.एन सिंह विशेष सचिव व परिवर्तन (पीपल बाबा) ने अपने हाथों से फीता काटकर किया।

सौहरखा निवासी रवि यादव ने बताया कि यहा सिफ्ट में ३ कक्षा चलायी जाएगी। इसमें 130 बच्चों एवम युवाओं ने हिस्सा लिया हरित उपवन में लाइब्रेरी शुरू की गई है व अनुभवी शिक्षक एवम वोलिंयटरस के सहयोग से बच्चों को खेल व पर्यावरण के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस मौके पर लाइब्रेरी मेन रामवीर तवंर,वरिष्ट वैज्ञानिक अनिल यादव,फौनरवा कोषाध्यक्ष पवन यादव,इन्द्रजित पहलवान, कर्मवीर गुर्जर,स्वेता यादव,गरिमा त्रिपाठी,जय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

इस वीडियो को जरूर देखें 


Tags:    

Similar News