(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।आज ग्रेटर नोएडा में उस वक्त सनसनी मच गयी जब ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर एक लड़की की लाश मिली है।लड़की की पहचान छिपाने के लिए शव के सिर को कुचल दिया गया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बताते चले कि मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दादरी द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना से मौत होना प्रतीत हो रहा है।सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच की जा रही है।
मामला कोट दादरी थाना क्षेत्र का है। नोएडा पुलिस को लड़की के आसपास कोई भी वाहन नहीं मिला है।पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।दादरी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
ग्रेटर नोएडा के ड़ीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज सुबह थाना दादरी पुलिस को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक महिला के शव की सूचना प्राप्त हुई।पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के हाथ, पैर, सिर में चोट के निशान हैं। मौके से एक बड़े वाहन के टायर के निशान भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि किसी बड़े वाहन से इस महिला की टक्कर हुई है। महिला की शिनाख्त की जा रही है। आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।