नोएडा में पुलिस की सरकारी गाड़ी में मारी टक्कर, एक दरोगा की मौत एक गंभीर घायल
Government vehicle collided with police in Noida, one inspector dead, one seriously injured
उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस कमिश्नरी से एब एक बड़ी खबर आ रह है जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने रात दो बजे पुलिस वाहन में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दो पुलिस सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया जहां एक दरोगा की मौत हो गई एक अभी भी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 24 को थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत समय लगभग 2.00बजे ए-1 91 सेक्टर 2 कंपनी के सामने चौराहे पर सरकारी गाड़ी यूपी 16 जी 0637 (थार 8) को, तेज गति व लापरवाही से आने वाले टाटा पिकअप रजिस्ट्रेशन नम्बर डीएल 1 एएल 3962 ने साइड से टक्कर मार दी जिसमें थाना फेस-1 में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय अहलावत व सब इंस्पेक्टर राम किशोर घायल हो गये, जिन्हे कैलाश अस्पताल भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर राम किशोर उम्र 54 वर्ष की दुखद मृत्यु हो गयी। टक्कर मारने वाली गाडी तथा चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।