नोएडा बॉर्डर पर लगा भीषण जाम, जानें क्या है वजह?

Update: 2021-08-13 07:30 GMT

नोएडा। स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल और समारोह के चलते दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, इसके चलते शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। डीसीपी ट्रैफिक और पुलिस के जवान जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सीमाओं में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और उन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जाना होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके लिए पुलिस ने वैकल्पिक रूट की तैयार कर लिए हैं।

 स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी पुलिस सतर्क है और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तरह ही कार्यक्रम किए जा सकेंगे। 

Tags:    

Similar News