बिल्डर से परेशान सैकड़ों सोसाइटी के निवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ताली और थाली बजाकर कराया मार्केटिंग ऑफिस बंद

Update: 2021-03-14 11:36 GMT

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभन्न सोसाइटीयो में रहने वाले निवासी लगातर बिल्डर की मनमानी से परेशान रहते है और लगातार बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन भी करते रहते है चाहे वो सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर हो या फिर फ्लेट के पजेशन को लेकर आज फिर सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों निवासियों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया सोसायटी के सैकड़ों निवासियों ने ताली और थाली बजाकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की और मार्केटिंग ऑफिस भी बंद करा दिया क्योंकि बिल्डर इन सैकड़ों निवासियों के फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करा रहा है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज सोसाइटी में आज बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों निवासियों ने ताली और थाली बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया इन सभी सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि पिछले चार-पांच साल बीत जाने के बाद भी उनके फ्लैट की रजिस्ट्री बिल्डर ने नहीं करवाई है,लगातार बिल्डर के द्बारा आश्वासन दिया जा रहा है वही सोसाइटी के निवासियों का यह भी आरोप है कि कई बार बिल्डर ने मीटिंग करने के लिए भी बुलाया लेकिन बिल्डर समय पर नहीं आता है जिससे सभी सोसायटी के निवासी परेशान है फ्लैट का पजेशन लेते समय बिल्डर के द्वारा अनेक वादे किए गए थे लेकिन बिल्डर अपनी मनमानी के चलते लोगों को परेशान कर रहा है जिसको लेकर आज सोसाइटी के सैकड़ों निवासी इक्क्ठा हुए और अपना विरोध प्रदर्शन किया।

Tags:    

Similar News