ओपन शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में, मालेगांव टीम प्रथम स्थान पर रही

Update: 2022-11-21 12:17 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

दादरी।ग्रेटर नोएडा के गांव दुजाना के श्री गांधी इंटर कॉलेज में नागर क्लब दुजाना द्वारा कालूराम बाल्मीकि की स्मृति में राष्ट्रीय ओपन शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम देर रात आए प्रतियोगिता के मुख्य हीरो मैन ऑफ द मैच शूटिंग बॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी मित्तल नागर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मालेगांव टीम रही।मालेगांव टीम ने टीम ने 15=10 ,15=12 जामनेर महाराष्ट्र को शिकस्त दी।

प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर जामनेर महाराष्ट्र। तीसरे स्थान पर नागर क्लब दुजाना मित्तल, उत्तर प्रदेश रही एवं चौथा स्थान हरियाणा को प्राप्त हुआ प्रतियोगिता में 8 प्रदेशों की 23 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनके बीच 68 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आई टीम को ₹51000 एवं ट्रॉफी द्वितीय स्थान पर आई टीम को ₹31000 एवं ट्राफी एव तृतीय स्थान पर आई टीम को ₹31000 एवं ट्राफी का प्राइज दिया गया। प्रतियोगिता का आयोजन दो दिवसीय रहा। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह के दिन गजराज नागर वरिष्ठ सदस्य समाजवादी पार्टी पूर्व चेयरमैन पति , राजकुमार भाटी राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी एवं चेतना मंच के संपादक आर के रघुवंशी ने कार्यक्रम मैं उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

श्री गांधी इंटर कॉलेज को तीन प्रधानमंत्रियों के आगमन के लिए भी जाना जाता है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी वाजपेई श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना में आ चुके हैं। स्वर्गीय कालूराम बाल्मीकि की याद में हुए इस शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे नागर क्लब आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र नागर ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्लब के होनहार खिलाड़ी रहे स्वर्गीय कालूराम की याद में इस बहुए पतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड राजस्थान मध्य प्रदेश पंजाब सहित 8 प्रदेशों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आई टीमों के बीच कुल 68 मैच खेले गए। कार्यक्रम में जितेंद्र नागर बाबा, ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट संपादक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स राष्ट्रवादी हिंदी समाचार पत्र, संजीव नागर शाहजी, ईश्वर शर्मा, मुकेश नागर एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष भाजपा, मा. अजीत नागर, हरेंद्र नागर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भाजपा, अनिल नागर बाबूजी, राजकुमार आर्य एडवोकेट एवं समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News