नोएडा में भूटानी और लॉजिक्स समेत तीन बड़े प्रॉपर्टी कंपनियों पर इनकम टेक्स की रेड

Income tax raid on three big property companies including Bhutani and Logix in Noida

Update: 2024-01-04 11:34 GMT

नोएडा: नोएडा में आज आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें जानी मानी तीन कंपनियों में छापा पड़ा है। लॉजिक्स पार्क के ऑफिस पर IT का छापा पड़ा है। साथ ही आयकर चोरी की शिकायत पर भूटानी लाजिक्स समेत तीन बिल्डर के ऑफिस पर छापा पड़ा है। 

आयकर विभाग के अधिकारियों ने लॉजिक्स पार्क के ऑफिस के कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कराए। लॉजिक्स पार्क में पिछले दो घंटे से छापेमारी चल रही है। डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स मौक़े पर मौजूद है। फिलहाल इस रेड से नोएडा में हड़कंप मचा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि भूटानी, लॉजिक्स और ग्रुप 108 बिल्डरों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नोएडा समेत एनसीआर में आधा दर्जन से अधिक लोकेशन पर जांच की कार्रवाई जारी है। तीनों बिल्डरों के दफ्तर, घर और कंपनी अधिकारियों के आवास पर छापे मारे गए हैं। यह कार्रवाई आयकर की नेशनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की अगुवाई में की जा रही है। नोएडा मुख्य घेरा होने के कारण इनकम टैक्स की टीम ने रेड मारी है। खबर लिखे जाने तक आयकर की टीमें जांच कर रही हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, काफी दस्तावेज को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि रुपए के लेनदेन में हेराफेरी सामने आई है। हालांकि, इस मामले में अभी तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोएडा में नामी बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है।

Tags:    

Similar News