(धीरेन्द्र अवाना)
ग्रेटर नोएडा। पुलिस पर तरह तरह के आरोप व उनको गलत निगाह से देखने वाले लोग उस वक्त हैरान रह गये जब उन्हें पुलिस का एक नया रूप भी देखना को मिला।जिसमें गौतमबुद्धनगर जनपद की जेवर पुलिस काँवड लेकर आ रहे कावड़ियों के रास्ते को सुगम बनाने के लिए सड़क को जाम और अतिक्रमण से निरन्तर तो मुक्त करा ही रही हैं साथ ही साथ हाथों में फल लेकर कावड़ियों वितरित करती नजर आ रही है। यह वाक्या जेवर थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर कस्बे का है।
जहाँ पर जहाँगीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान अपने पुलिस बल एसआई देवेन्द्र सिंह, हैड कास्टेंबल राजीव कुमार, कास्टेंबल विजय कुमार के साथ मिलकर सड़क से वाहनों को हटाकर सुबह से उनके लिए रास्ता साफ कराते हुए सड़क पर तैनात हैं।वहीं दूसरी और चौकी प्रभारी सहित उनके चौकी स्टाफ के लोग फल लेकर आने वाले कावड़ियों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों को फल वितरित करते देखकर आने वाले कावड़ियां बेहद खुश हैं। और पुलिस के इस नये रूप को देखकर सभी आमजन भी हैरान हैं और खुश हैं।
पुलिस की आलोचना करने वाले लोगों को पुलिस के इस दूसरे रूप को देखकर अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए।कस्बे की जनता जहाँगीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान सहित उनके स्टाफ की सराहना कर रही है। साथ ही कह रही सभी पुलिसकर्मियों को ऐसे ही सामाज सेवा के कार्यो में आगे बढकर भाग लेना चाहिए। जिससे आमजनता का पुलिस के प्रति विश्वास और बढेगा।जेवर पुलिस के इस सराहनीय कदम की कस्बे मे हो रही है जमकर प्रशंसा।