Noida में रुकी अब सरकारी अस्पताल की लिफ्ट, आधे घंटे फंसे रहे तीमारदार और मरीज
Lift of government hospital now stopped in Noida
नोएडा में लिफ्ट की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। अभी बीते दिनों एक लिफ्ट गिरने से 8 लोगों की मौत की खबर अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अभी अभी सरकारी अस्पताल की लिफ्ट आधे घंटे तक फंसी रही। लिफ्ट में सवार तीमारदार बुरी तरह भयभीत थे।
मिली जानकारी के मुताबिक तीमारदारों से भरी जिला अस्पताल की लिफ्ट अचानक रुक गई। आधे घंटे बाद सभी को बाहर निकाला गया। इस दौरान लिफ्ट में आधे घंटे तक बुज़ुर्ग,महिला और बच्चे आधे घंटे तक फंसे रहे। लिफ्ट की खबर से अस्पताल में हड़कंप मच गया।
कुछ समय पहले ही बना 402 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल अभी से खुद बीमार होने लगा है। शहरों में ज़्यादातर संस्थान लिफ्ट का ही करते है लेकिन समय पर मेंटेनेंस न मिलने से लिफ्ट खराब होती है।
अभी 3 दिन पहले ही लिफ्ट हादसे में 8 लोगो की मौत हो चुकी। इससे पहले भी नोएडा की कई सोसाइटी में लिफ्ट की खबरें आती रहती है।