हरिद्वार से सोमवार की देर रात गाजियाबाद लौट रहे एक दो परिवारों के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिला 2 पुरुष 1 बच्चा है यह हादसा मसूरी और भोजपुर कोतवाली क्षेत्र की सीमा के पास कलछीना गांव के सामने रात करीब साढ़े दस बजे का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस ने कार में बैठे सभी सात लोगों को बाहर निकाला और गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इनमें से पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है।
मेरठ एक्सप्रैस वे थाना क्षेत्र मसूरी मेरठ से डासना आने वाले रोड़ पर थाना भोजपुर बोर्डर के पास कैन्टर नं. UP 16 FT 4364 के चालक बबलू पुत्र सोमनाथ नि. ग्राम चकूनी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ने अल्टो नं. DL 6CQ 8265 में टक्कर मार दी जिसमें अल्टो सवार (1) आशीष पुत्र वी.पी. सिंन्हा उम्र 33 वर्ष (2) शिल्पी पत्नि आशीष उम्र 30 वर्ष (3) देव सिन्हा पुत्र आशीष उम्र 01 वर्ष निवासीगण 551क/450 आजाद नगर आलम बाग लखनऊ (4) सोनू पुत्र दलवीर उम्र 35 वर्ष (5) परी उर्फ काव्या पुत्री सोनू उम्र 11 वर्ष मूल निवासीगण ग्राम रतरोई थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ हाल निवासी ग्राम मकनपुर थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद की सर्वोदय होस्पीटल कविनगर, गाजियाबाद में मृत्यू हो गई तथा (1) निधि पत्नि सोनू उम्र 28 वर्ष व (2) शिवि पुत्री आशीष उम्र 4 वर्ष घायल गम्भीर रुप से घायल हैं । जिनका उपचार सर्वोदय अस्पताल कविनगर, गाजियाबाद में चल रहा हैं ।
कैन्टर चालक बबलू पुत्र सोमनाथ नि. ग्राम चकूनी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा व कैन्टर को पकड़ लिया गया हैं । अभी तहरीर प्राप्त नही हुई हैं । आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।मसूरी कोतवाली पुलिस ने बताया कि यह दोनों परिवार खोड़ा मकनपुर गांव के रहने वाले हैं और बीते सप्ताह हरिद्वार गए थे।