नोएडा में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, तीन बदमाश हुए गिरफ्तार

Update: 2020-07-28 03:40 GMT

ग्रेटर नोएडा:पुलिस और बादमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 घायल सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रल नोएडा के ADCP  अंकुर अग्रवाल ने बताया, चेंकिग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार 4 लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में 3 लोग घायल हुए।

एडीसीपी ने बताया कि इनके पास 3तमंचे और 1स्विफ्ट गाड़ी मिली है। इनके ऊपर पहले से ही लोगों को गाड़ी में बैठाकर उनके ATM से पैसे निकालने का मामला दर्ज़ है।इनके पास से 21ATM कार्ड बरामद हुए हैं।इनके आगे की मुकदमे की जानकारी ली जा रही है।इनमें से 2हरियाणा और 2 लोग बुलंदशहर के हैं।

 घायल बदमाशो को उपचार हेतु अस्पताल में कराया भर्ती।

बदमाश नसरुद्दीन, इमरान व शमून हुए सूरजपुर पुलिस की गोली से घायल।

 बदमाश अली को कॉम्बिंग के बाद किया गिरफ्तार।

एटीएम मशीन में कार्ड बदल व गाड़ी में बिठाकर लूट को अंजाम देते थे बदमाश।

3 तमंचा, कारतूस, 21 डेबिट कार्ड व स्विफ्ट कार की पुलिस ने बरामद।



Full View


Tags:    

Similar News