नासा वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा का ग्रेटर नोएडा में अन्नू पंडित के कार्यालय पर स्वागत किया गया

NASA scientist Yogeshwar Nath Mishra welcomed at Annu Pandit's office in Greater Noida

Update: 2023-06-30 10:45 GMT

ग्रेटर नोएडा: देश व दुनिया भर की शान श्री योगेश्वर नाथ मिश्रा (नासा वैज्ञानिक) ने देश व दुनिया के लिए बहुत ही शानदार खोज की है। ग्रेटर नोएडा स्थित अन्नू पंडित के कार्यालय आगमन पर जनपद के सक्रिय समाजसेवियों व साथियों ने भव्य स्वागत किया। 

इस मौके पर भाजयुमो नेता अन्नू पंडित ने कहा कि महान वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा के संस्कारों और सादगी की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है, ऐसी महान यशस्वी प्रतिभाओं से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा हासिल करनी चाहिए की कैसे आजमगढ़ से नासा तक का सफर तय किया, कैसे कम संसाधनों व बिना किसी की बड़ी मदद के आगे बढ़े।

वैज्ञानिक मिश्रा ने बताया बचपन से ही मैं विज्ञान की दुनिया मुझे आकर्षित करती थी। योगेश्वर नाथ मिश्रा ने कहा कि ऐरोस्पेस वैज्ञानिक और पूर्व भारतीय राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने मुझे बहुत ज्यादा प्रेरित किया। योगेश्वर नाथ मिश्रा की रिसर्च का जर्नल नेचर लाइट साइंस एंड एप्लीकेशन (Nature Light Science & Application) में पब्लिश किया गया है। उनका कहना है बात जब इमेज कैप्चर करने की हो तो रेगुलर कैमरे में 30 फ्रेम प्रति सेकंड होते हैं। हमने 12.5 बिलियन फ्रेम प्रति सेकंड हासिल कर लिया है।

अपने रिसर्च पर और जानकारी देते हुए मिश्रा कहते हैं कि मौजूदा सिस्टम में एरिया लिमिट करके एक लेज़र बीम के जरिए इमेज क्लिक होती है जबकि हम लेज़र शीट इमेजिंग पर काम करते हैं। साफतौर पर कहें तो यह एक प्लेन की टू-डाइमेंशनल इन्फोर्मेशन देता है।

इस दौरान राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शर्मा निठारी, सचिन भारद्वाज, अनुज शर्मा गुलावली, आशुतोष, ओम मिश्रा, अंकित चौहान, अमित शर्मा कृष्णा मोटर्स, प्रिंस शर्मा लखनावली, राजू पंडित जलपुरा, दिनेश वर्मा, मोनू यादव आदि ने स्वागत किया।

Tags:    

Similar News