Noida: एक ही रात में पांच फैक्ट्रियों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नगदी साफ

Update: 2023-01-16 05:37 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा। नोएडा में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक ही थाना क्षेत्र में स्थित कई फैक्ट्रियों पर धावा बोलकर चोर नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। लेकिन फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर रही हैं।

वही एक ही रात में कई फैक्ट्रियों में चोरी होने के कारण कारोबारियों में भय बना हुआ है। बता दे कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में सेक्टर-47 के मोहित जुनेजा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में उनकी केएम फर्नीचर नाम की फैक्ट्री है। शुक्रवार रात को नौ बजे के करीब मोहित और फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कामगार दरवाजे को लाक करके घर चले गए। रात दो बजे के करीब दो व्यक्ति फैक्ट्री में बने किचन की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और केबिन में रखी लाखों रुपये की नकदी और आवश्यक कागजात चोरी कर फरार हो गए। मोहित का आरोप है कि उनकी फैक्ट्री के अलावा की कुल चार फैक्ट्रियों को चोरों ने निशाना बनाया और कई में चोरी भी की है।

इसके अलावा कारोबारी रविंद्र सिंह, गिरिश चटवाल और दशरद प्रसाद की फैक्ट्रियों को भी चोरों ने निशाना बनाया है। एक अन्य कारोबारी अजीत गुप्ता ने बताया कि चोरों ने उनकी फैक्ट्री को भी निशाना बनाने का प्रयास किया।लेकिन चोर नाकाम रहे। शोर मचने के बाद शातिर चोर मौके से फरार हो गए। सेक्टर-80 स्थित कई फैक्ट्रियों में चोरी होने के बाद व्यापारियों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर व्यापारी जल्द ही पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बताएंगे।

कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बना दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Full View


Similar News