नोएडा प्राधिकरण रितु माहेश्वरी के राज में बना घोटालों का गढ़

नोएडा प्राधिकरण में रोज भ्रष्टाचार के नए खुलासा हो रहा है।

Update: 2023-03-28 09:40 GMT

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण फिलहाल घोटालों का गढ़ बना हुआ है जबकि  सरकार के द्वारा नियुक्त सीईओ रितु माहेश्वरी के राज में घोटालो का गढ़ बना हुआ है। लगातार घोटालों के खुलासे के बाद भी सरकार ने आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की है। फिलहाल सरकार ने नए अध्यक्ष मनोज सिंह को नियुक्त किया गया है। 

नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी है। प्राधिकरण से करोड़ों का फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट जारी किया गया। जो किसके निर्देश पर जारी हुए है। करोड़ों का फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट किसके द्वारा जारी हुआ ये सवाल बना हुआ है। 

ओम साईं इंटरनेशनल कंट्रोल कम्पनी का फर्जी सर्टिफिकेट किसके निर्देश जारी किया गया है। इस फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर कम्पनी ने करोड़ों का टेंडर ले लिया है। एक ही प्राधिकरण के फर्जी कागज पर दूसरे विभाग का ठेका उठाया गया है। 

JE-PE की कम्पनी में पार्टनरशिप बताई जा रही है। जल विभाग का फर्जी सर्टिफिकेट दूसरे विभागों में कैश कराया जाता है। सेक्टर 62 में काम करने का करोड़ो का फर्जी सर्टिफिकेट जारी किया गया। 

अब इस फर्जी सर्टिफिकेट की जांच सरकार द्वारा की जाए ताकि किसी तरह के काम को गलत न किया जाए। 

भारत समाचार ने यह खबर प्रमुखता से दिखाई है वहीं से खबर की डिटेल के मुताबिक प्रकाशित की गई है 

Tags:    

Similar News