नोएडा: 100 नंबर पर कॉल कर प्रधानमंत्री को दी धमकी, मचा हडकम्प
आरोपी फेस 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 66 में वर्तमान में रह रहा था
ललित पंडित
नोएडा: 100 नंबर पर कॉल कर प्रधानमंत्री को किसी व्यक्ति ने धमकी दी. धमकी की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस एक्टिव हो गई, और आनन फानन में धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूंछ तांछ कर रही है.
नोएडा की फेस 3 थाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सेक्टर 66 से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 33 वर्षीय हरभजन सिंह हरियाणा के यमुनानगर जगादरी का निवासी है. आरोपी फेस 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 66 में वर्तमान में रह रहा था