नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की बड़ी कार्यवाही,6 सब इंस्पेक्टर,15 हेड कॉस्टेबल,7 सिपाही लाइन हाजिर, DCP ट्रैफिक,ACP ट्रैफिक से मांगा जबाब
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने आज यातायात पुलिस की चेकिंग की। जिसमें ड्यूटी पर ण मिले कर्मचारी लाइन हाजिर किए।
नोएडा यातायात समस्या को लेकर नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज बड़ी कार्यवाही की। उन्होंने 14 पॉइंट के लोकेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ डीसीपी यातायात और एसीपी यातायात से स्पष्टीकरण मांगा है।
नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज अपने तेवर कड़े करते हुए एक बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस कमिश्नर ने आज 14 पॉइंट पर लोकेशन सर्च कराई और उस जगह पर उपस्थित नहीं मिलने वाले कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की साथ ही यातायात विभाग में तैनात अधिकारियों को नोटिस देकर जबाब मांग लिया है।
पुलिस कमिश्नर की इस कार्यवाही में 28 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। ड्यूटी पर न मिलने वाले पुलिस कर्मियों पर कमिश्नर का सख्त एक्शन हुआ। साथ ही DCP ट्रैफिक,ACP ट्रैफिक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।
6 सब इंस्पेक्टर,15 हेड कॉस्टेबल,7 सिपाही लाइन हाजिर किए गए है। चूंकि ये पुलिस कर्मी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ड्यूटी प्वॉइंट से गायब थे। DCP ट्रैफिक और ACP ट्रैफिक भी फील्ड से गायब थे। तकरीबन 14 प्वॉइंटों की लोकेशन पर ये बढ़ा एक्शन हुआ है।