Noida Corona News Update: नोएडा में बढ़ता कोरोना का कहर, तीन मरीज और पॉजिटिव निकले
चूँकि नोएडा अब एनसीआर का हब कहा जाता है तो यहाँ प्रत्येक राज्य जिला और विदेशों की भी लोग रहते है. इसलिए नोएडा आज भी सेंसटिव जोंन में ही आता है.
गौतमबुद्धनगर: नोएडा में कोरोना मरीजो का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आज 3 नए लोगो की पॉजिटिव रिपार्ट आयी है.अब जिले में 219 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. जो बहुत ज्यादा है. जिले के अधिकारी लगातार कोरोना को लेकर सक्रिय बने हुए है लेकिन कहीं न कहीं कोई न कोई मरीज निकल ही आता है.
मिली जानकारी के मुताबिक अब मरीजों की रिकवरी भी बड़ी तादात में हुई है. जहाँ जिले में 219 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 121 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है अर्थात ठीक होकर घर जा चुके है. जबकि 93 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. 2 मरीज की बीते चौबीस घंटे में मौत हो चुकी है.
मरीजो की जानकारी इस प्रकार है
सेक्टर 22 निवासी माँ (80 वर्षीय)व (40 वर्षीय) बेटा
गाँव ममूरा सेक्टर 66 निवासी 27 वर्षीय पुरुष
बात दें कि नोएडा जिला प्रसाशन ने कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किये है ताकि जिले में कोरोना पीड़ित कोई न रहे. चूँकि नोएडा अब एनसीआर का हब कहा जाता है तो यहाँ प्रत्येक राज्य जिला और विदेशों की भी लोग रहते है. इसलिए नोएडा आज भी सेंसटिव जोंन में ही आता है.