नोएडा डीएम ने स्कूलों को लेकर जारी किये दिशा निर्देश
यह नियम यूपी सरकार द्वारा जारी किया गया है.
नोएडा में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने स्कूलों को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है. जिलाधिकारी ने गाइड लाइन जारी करते हुए कहा है कि स्कुल नए सेशन के लिए अपनी तैयारी करें.
डीएम ने कहा कि स्कूल उत्तर प्रदेश सरकार के दिए गये दिशा निर्देश के अनुसार काम कर सकते है. स्कूल मौजूदा सत्र की फ़ीस ली जा सकती है जबकि इस लॉकडाउन के दौरान कोई भी ट्रांसपोर्ट की फीस नहीं ली जा सकती है. इस दौरान गार्जियन को अग्रिम फीस देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. यह नियम यूपी सरकार द्वारा जारी किया गया है.