नोएडा : ट्विन टावर मामले में 3 CFO पर FIR दर्ज, अपर मुख्य सचिव गृह ने दिया आदेश
महावीर सिंह, राजपाल त्यागी, आईएस सोनी पर FIR
नोएडा: सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी सेक्टर-93 ए में अवैध टि्वन टावर (Twin Tower Demolition) 28 अगस्त को ढहाया जाएगा। ट्विन टावर को ध्वस्त करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।लेकिन इससे पहले नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।
अग्निशमन विभाग के 3 रिटायर्ड चीफ फायर ऑफिसर (CFO) पर मंगलवार को मुकदमा हो गया। नोएडा के फेस-2 थाने में केस दर्ज हुआ है। सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी के ट्विन टावर को NOC देने के मामले में कार्रवाई हुई है। अपर मुख्य सचिव गृह ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को दिए थे।
3 सदस्यों की बनी थी कमेटी
सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी के टावरों को NOC जारी करने में अनियमितता मिली थी। जिसकी जांच DIG फायर सर्विस आकाश कुलहरि, डायरेक्टर जेके सिंह और अनिमेष कुमार सिंह की 3 सदस्यीय कमेटी ने की थी। कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर रिटायर्ड CFO राजपाल त्यागी, महावीर सिंह और आईएस सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश शासन ने दिए थे।
सुपरटेक के टि्वन टावरों को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा। इसे 4 सितंबर तक बढ़ाया जा सकता है। यानी 28 अगस्त के बाद 7 दिन का बफर लिया गया है। पहले इसे 21 अगस्त को तोड़ा जाना था। इमारतों में विस्फोटक लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक दोनों इमारतों के 12-12 फ्लोर पर विस्फोटक को लगाया जा चुका है। रोजाना 290 किलो विस्फोटक लगाया जा रहा है। ये काम 27 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।