Noida News: बीटेक की छात्रा स्वीटी को रौंदने वाला गिरफ्तार, पुलिस टीम पुरस्कृत

Update: 2023-01-16 05:33 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना बीटा 2 पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन स्टूडेंट को टक्कर मारकर फरार हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान ग्रेटर नोएडा निवासी गुलाब सिंह के रुप में हुयी है। मौके से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुयी सेंट्रो कार को भी बरामद कर लिया है।

बता दे कि 31 दिसम्बर की रात को सेंट्रो कार चालक ने तीन स्टूडेंट को सर्विस रोड पर जाते समय टक्कर मारी थी, जिसमें एक छात्रा स्वीटी गंभीर रूप से घायल हो थी। घटना के बाद से कार चालक फरार था। आपको बता दे कि 31 दिसंबर 2022 की देर शाम बीटेक की पढ़ाई करने वाली कुमारी स्वीटी अपने दो साथी कुमारी करसोनी और आनगानवा के साथ ग्रेटर नोएडा में बस स्टॉप से सर्विस रोड होते हुए सैक्टर डेल्टा के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार सफेद रंग की सेंट्रो कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मारी और कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।

पीछे से आ रही एक बलेनो कार सवार ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां दो स्टूडेंट्स अरुणाचल प्रदेश निवासी कुमारी करसोनी डोंग व मणिपुर निवासी आनगानवा को मामूली चोटे आईं।वहीं बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा बिहार के पटना निवासी स्वीटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां पर वह कोमा में चली गई। इस घटना के सम्बंध में थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज करवाया गया।छात्रा की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से छात्र छात्राओं द्वारा डोनेशन की अपील की गयी व उसको टक्कर मारने वाले कि गिरफ्तारी की मांग की।


इस मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मानवता का परिचय देते हुये घायल स्वीटी के उपचार के लिए परिजनों को 11 लाख रुपये दिये।उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सख्त आदेश दिये। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय थाना स्तर पर 6 टीमें बनाई थी।ये टीमें दिन रात सर्विलांस का काम कर रही थी।

आरोपी तक पहुंचने के लिए टीम द्वारा गहनता से छानबीन कर सीएनजी पम्प औऱ पेट्रोल पम्प व रास्तों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। साथ ही आस-पास के कार मरम्मत करने वालों से भी पूछताछ की गई।कई दिनों की मेहतन के बाद आखिरकार 15 जनवरी को घटना को अंजाम देने वाले कार चालक को गिरफ्तार किया।वही घटना में इस्तेमाल हुयी सेंट्रो कार को भी बरामद कर लिया है।घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया है।

Tags:    

Similar News