Noida News : एमएफजी फाउंडेशन ने किया शिक्षा शिखर सम्मलेन समारोह का आयोजन
नोएडा।सेक्टर-12 स्थित ईशान म्यूजिक कॉलेज के ऑडिटोरियम में 8 जनवरी को एम. एफ. जी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा शिखर सम्मलेन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका विषय बिन्दु था "माता सावित्री बाई फुले का जीवन और महिला सशक्तिकरण" तथा इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करना।
जिनमें अर्नव कुशवाहा, अंशिका मेहता, आकृति मेहता, गीतांशु, नेहा, महिमा, पम्मी, रिचा, अर्चना, हर्ष शाक्या, भूवन, श्रीकांत, मनीष, रचित, आदित्य, समीर, अंशु, पियूष सतीश व अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किये गए।इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति मा. शशांक कुमार सिविल जज(बिहार), मुख्य अथिति मा. शिवानी कुशवाहा (प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी), मा. प्रभात कुमार (प्रोफेसर लॉ फैकल्टी दिल्ली यूनिवर्सिटी) तथा मा. अमित सिंह(प्रोफ लॉ,जे एन यू ), विशिष्ट अथिति रहे।इस कार्यक्रम पर वर्त्तमान में शिक्षा व्यवस्था और उसमे महिला शिक्षा की दशा पर विचार विमर्श किया गया।
इस सम्मेलन में उत्कृष्ट विद्यार्थियो, अध्यापकों और व्यपार, तकनीक, उद्योग व अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगो को सम्मानित भी किया गया। साथ में संस्था द्वारा किये गए कार्यो को दर्शाया और बताया गया।एम. एफ. जी फाउंडेशन के कार्यो की सभी उपस्थित अथितियों ने सराहना की और साथ में उसमे अपनी भागेदारी और साथ भी सुनिश्चित किया।सफल आयोजन का श्रेय सभी उपस्थित ओमवीर सिंह, नम्रता मौर्य, सुमीत सिंह व अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ दिनेश कुशवाह (शाइनिंग फ्यूचर टेक्नोलॉजीज) एवं अन्य सहयोगी प्रायोजकों में राकेश भगत (अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट), सत्यम कुशवाहा(के टी जी रेस्टोरेंट) तथा शिनिंग फ्यूचर टेक्नोलॉजी के सक्रिय कार्यकर्ताओ का व टीम का सबसे अहम योगदान रहा।