Noida News: एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने तीन बदमाश गिरफ्तार
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-63 पुलिस ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपयो की ठगी करने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के आदेश पर निरंतर अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेन्ट्रल नोएडा ने अपनी टीम प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान व अन्य के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपयो की ठगी करने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपियों की पहचान ओखला दिल्ली निवासी तसकीर अहमद खान,गाजियाबाद निवासी रितिक सिंह वैन्स उर्फ लवलीन कोर और वैशाली पाल के रुप में हुयी।जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63 मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अब आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोगों द्वारा डी 247/4ए थाना सेक्टर 63 में एक ऑफिस खोला था।यहा हम फोन, मैसेज व इंटरनेट के माध्यम से सम्पर्क करके छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के लिए आफिस में बुलाया करते थे।वहा छात्रों की काउन्सलिंग की जाती थी और छात्रों को सरकारी एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला कराने का लालच देकर प्रत्येक छात्र से 15 से 30 लाख रुपये लेते थे।जब छात्र अपना दाखिला कराने कालेज जाते थे तो छात्रों को अपने साथ फर्जीवाडा होने का पता चलता था।बताते चले कि अभी तक आरोपियों द्वारा सैकड़ों छात्रों के साथ करोड़ो रूपये की ठगी की जा चुकी है।