नोएडा समाचार: ग्राम प्रधानों ने किया पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह का जोरदार स्वागत
Noida News: Village heads warmly welcome former District Magistrate BN Singh
ग्रेटर नोएडा।लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रबल दावेदार पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह का सिकंदराबाद में ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।सिकंदराबाद के बोडा गांव के प्रधान राकेश यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गांव कनकपुर, जोखाबाद, जूनैदपूर,सराय,घासी,आढा,हदीमपूर,हिरनौटी,कमालपुर,हीरा कॉलोनी व आस पास के गांवों के हजारों लोगों से सामाजिक बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की।
उसके बाद सभी ने एक सुर में पूर्व जिलाधिकारी को समर्थन देने का ऐलान किया।इस दौरान राकेश यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव के बाद हमारी सुध लेने नहीं आते।आने वाले चुनावों ऐसे जनप्रतिनिधि का बहिष्कार किया जायेगा और एक शिक्षित,गुणवान व ईमानदार व्यक्ति को ही इस बार हम अपना जनप्रतिनिधि बनाया जायेगा।हम बीजेपी के उच्च नेताओं से मांग करते है कि ऐसे व्यक्ति को ही बीजेपी से टिकट दिया जाये जो हमारे सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़ा रहे।
पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद पाकर बेहद खुश हूँ।समाज की सेवा करने के लिए मै सब कुछ छोड़कर लोगों के बीच में खड़ा हूँ ।इस मौके पर प्रधान संगठन अध्यक्ष जोखाबाद चाहत सिंह गुर्जर,उदयवीर सिंह यादव प्रधान जूनैदपूर,राकेश यादव प्रधान बोडा ,बिनटू यादव सराय घासी, रविन्द्र यादव प्रधान आढा, सतेन्द्र प्रधान कनकपूर,मोहित गुर्जर प्रधान हदीमपूर,राजपाल सिंह भाटी हिरनौटी,मास्टर मुकेश भाटी कमालपूर, राजपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक सिकंदराबाद,सुभाष भाटी आदि लोग मौजूद रहे।