कमिश्नर के रियलिटी चेक में पास हुयी नोएडा पुलिस, मिलेगा 10 हजार का पुरस्कार

Update: 2022-12-09 10:04 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।अपनी पुलिस की मुस्तैदी और लोगों के लिए उसकी सेवा की तत्परता को चेक करने के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने देर रात एक फरियादी से लूट की घटना के लिए कॉल करवाई।टाईम पर पंहुचे पुलिसकर्मीयों को देखकर खुश हुयी।

पुलिसकर्मीयों की मुस्तैदी को देखकर पुलिस आयुक्त ने उन्हें 10 हजार का पुरस्कार देने का निर्देश दिया है।आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस को शीघ्र रिस्पांस के लिए प्रदेश में 16 वी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।मगर बुधवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे जब एक स्कूल वैन सेक्टर-71 से बच्चों को लेकर सेक्टर-51 आ रही थी।तभी सांई मंदिर के सामने यू-टर्न लेते समय चालक को अचानक ब्रेन स्ट्रोक आ गया और वह बेहोश हो गया था।


घटना पर मौजूद सैक्टर-51 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजीव कुमार ने डायल 112 पर कई बार काल किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ।इसकी हकीकत को परखने के लिए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने खुद देर रात्रि में पुलिस रिस्पांस टाइम चेक करने के लिए फरियादी से 12:38 AM पर 112 नंबर पर लूट की घटना का टेस्ट कॉल कराया।पुलिस तत्काल एक्टिव हो गयी और 12:45 AM पर पीआरवी 1843 द्वारा रिपोर्ट किया गया।

ये देख कर पुलिस कमिश्नर को संतोष हुआ कि उनकी पुलिस नागरिकों की मदद के लिए तत्पर है।उनकी तत्परता को देखते हुए पीआरवी चालक अजब सिंह व आरक्षी जाबिर ₹10,000 से पुरस्कृत करने के निर्देश दिये।वहीं दूसरी तरफ कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा शहर की कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरूस्त बनाने के लिए सभी सार्थक कदम उठाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News