नोएडा पुलिस ने गुमशुदा महिला व 4 नाबालिग बच्चो को 12 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
नोएडा कमिश्नरी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसकी सभी ने सराहना की. कमिश्नरी के थाना जेवर पुलिस को रविवार को दोपहर को सूचना दी कि मेरी बेटी तीन छोटे छोटे बच्चों समेत गायब है. इस खबर को सुनकर पुलिस अधिकारी सन्न रह गये. डीसीपी राजेश कुमार ने थाना पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बच्चों को बरामद किया जाय.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को श्रीमती बीना पत्नी अजीत निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर हाल निवासी काशीराम आवास कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर ने सूचना दी कि हम लोग काशारीम आवास जेवर मे रहते है. 14.मार्च.2020 को मेरी पुत्री नीतू उम्र करीब 25 वर्ष अपनी दोस्त खुशी उर्फ खुसबू पुत्री अर्जुन उम्र करीब 15 वर्ष के साथ बच्चों के स्कूल, बाल विकास स्कूल मंगरोली रोड जेवर पर गयी थी और समय प्रातः 10.30 बजे अपने तीन बच्चों अंश उम्र 5 वर्ष, वंश उम्र 9 वर्ष व दक्ष उम्र करीब 7 वर्ष को स्कूल से लेकर आयी थी. लेकिन नीतू बच्चो को स्कूल से लेने के बाद घर नहीं लौटी. उक्त सूचना पर थाना जेवर पर गुमशुदगी बजे दर्ज की गयी थी ।
15 मार्च 2020 को दोनों लड़कियों वह तीनों बच्चों को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर खुर्जा जंक्शन जिला बुलंदशहर से तलाश कर सकुशल बरामद किया गया. गुमशुदा लड़कियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो अपने घर वालों से नाराज होकर खुर्जा चले गए थे. पांचों गुमशुदा महिला व बच्चो को परिजनों को सुपुर्द किया गया.