नोएडा: थाना फेस-3 पुलिस ने किया एक शातिर चोर को गिरफ्तार, कब्जे से तीन लाख उन्नचास हजार पांच रुपये बरामद
नोएडा।अपराध पर निरंतर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना फेस-3 पुलिस ने दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मोटरसाइकिल की डिक्की में से साढे तीन लाख रूपये चोरी करने वाले एक शातिर लूटरे को मात्र 24 घंटे में पकड़ लिया।
आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना प्रभारी फेस-3 अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मात्र 24 घंटे में साढे तीन लाख रूपये चोरी करने वाले एक शातिर लूटरे को गिरफ्तार किया।बताते चले कि कल दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर प्रकाश वीर ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी कि चौकी बहलोलपुर क्षेत्र से उसकी मोटरसाइकिल की डिक्की में से किसी ने साढे तीन लाख चोरी कर लिए।
पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में अपनी टीम चौकी इंचार्ज बहलोलपुर वरुण पवार, उपनिरीक्षक सुमित कुमार बालियान एसओजी टीम प्रभारी थाना फेस 3 व उपनिरीक्षक रवि मलिक, कांस्टेबल वरुण चौधरी, कांस्टेबल मोहित कुमार के साथ मिलकर मुस्तेदी दिखाते हुये व कड़ी मेहनत करते हुए 24 घंटे के अंदर अभियुक्त सतेंद्र पुत्र मुनीश निवासी ग्राम दबी थाना अकबर बाद जनपद अलीगढ़ हाल पता झुग्गी झोपड़ी सैक्टर-63ए को सुबह एनएच 24 एसजेएम कट से गिरफ्तार किया।
उसके बाद मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।अभियुक्त के कब्जे से 3 लाख 49 हजार 5 सो रुपये बरामद हुये।पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 500 रुपये उसने खर्च कर लिये है।इस संबंध में थाना फेस श्री पर मुकदमा अपराध संख्या 363/20 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।